विद्युत आपूर्ति

दाड़लाघाट— सहायक अभियंता 132/11 केवी संचार उपमंडल दाड़लाघाट (डुगनियार)द्वारा अति आवश्यक रख-रखाव हेतु विद्युत उपमंडल दाडलाघाट के तहत दाड़लाघाट, स्यार, कोटला, सवाग, कराडाघाट, बागा, बटेड, कंसवाला, सेरा, समना, मांगू, चंड़ी, ग्याणा, संघोई, कशलोग, खाली, नवगांव, बुघार, आसलू, दाड़लामोड़, छामला, बड़ाल, कवारला, शमलोह, गोधन के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की विद्युत  आपूर्ति  20 व 21

मंडी— 22केवी एवं टीआर लाइन की री-कंडकटरिंग का कार्य करवाने के लिए के लिए 20-21 जनवरी सुबह दस से पांच बजे तक कठवारी, बरयारा, जलौन, नलहोग, चमारुह, कलौथर, सदोह, लसबाई खड, लोउर सदोह, खडू कल्याण, बल्ह, डोलरा, कटवाड और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। किसी कारणवश उपरोक्त दिनों में कार्य न हो

कुल्लू – आनी में 20 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अतिरिक्त सहायक अभियंता टीसी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आनी दौरे के मद्देनजर आनी-निगान के बीच 22 केवी एचटी लाइन के रख-रखाव के लिए शट डाउन रहेगा। जिससे आनी, जाबण, नम्होंग, ज्वाई, बखनाओं आदि पंचायतों के अधिकतर गांव में बिजली

कुनिहार- विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 400-केवी लाइन जो कि नालागढ़ से कुनिहार तक आ रही है उसकी तारें बिछाने का कार्य 19 से 22 जनवरी 2018 तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 11 केवी फिडर पट्टा बरावरी के बीच आने वाले गांव जाबल-झमरोट, देलगी, कोटी, पट्टा

लडभड़ोल— विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 19 जनवरी शुक्रवार को 33 केवी सब-स्टेशन चल्हाणू के अंतर्गत भगेड़ फीडर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बनांदर गांव में लडभड़ोल महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य के चलते 11 केवी एचटी लाइन को महाविद्यालय की जमीन से हटाया जाएगा, जिसके

सुंदरनगर — बुधवार 17 जनवरी को 33/22/11केवी उपकेंद्र सुंदरनगर में उपकरणों की रखरखाव व जरूरी मरम्मत का कार्य किया जाएगा।  सहायक अभियंता ई. सुरेश ठाकुर ने बताया कि इस कार्य के चलते 22केवी बल्ह,  छलकी,  जयदेवी,  जैन इरीगेशन व चौगान फीड़रों की विद्युत आपूर्ति सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी, जिसके कारण

हमीरपुर – विद्युत उपमंडल हमीरपुर के सहायक अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 11-केवी लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बिजली बाधित रहेगी।

दाड़लाघाट— भराड़ीघाट शाखा के गांव डुगनिहार, दसेरन, भराड़ीघाट, नलाग, कयारड, चमकडी गांव की विद्युत सप्लाई 16 व 17 जनवरी को अवरुद्ध रहेगी। विद्युत दाड़लाघाट के सहायक अभियंता  देशराज शर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल अर्की के द्वारा इस कार्यालय को सूचित किया गया है कि बिजली के पोलो व कंस्ट्रक्शन के रख-रखाव के

डरोह – विद्युत उपमंडल डरोह के सहायक अभियंता रूप सिंह मसंद ने बताया की 17 जनवरी को 33 केवी दैहण व थुरल लाइन की आवश्यक मरम्म्त के चलते बिजली बंद रहेगी। इसके अंतर्गत डरोह, पीटीसी, भौड़ा , केदारा, जेंद, सौरणा, नौरा, मरहूं, वोदा,  अटियालादाई , डईं, धीरा, नौरा, पनापर, सुलाह, काहनफट्ट व भदरोल में पावर