विद्युत आपूर्ति

ऊना- रक्कड़ कालोनी में स्थापित 132/66/33/11 केवी सब-स्टेशन में आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के चलते 30 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसके चलते 33 केवी मैहतपुर, बंगाणा, बड़सर, हरोली व टाहलीवाल फीडर तथा 11 केवी ऊना एक, दो, तीन व चार संतोषगढ़, समूर, पीरनिगाह, झलेड़ व मैहतपुर फीडरों के तहत आने वाले क्षेत्रों में

नेरवा – झिकनीपुल स्थित बमटा फीडर में मरम्मत कार्य के चलते ग्राम पंचायत बमटा व पौडि़या में 30 जनवरी सोमवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल नेरवा के एसडीओ विनित राणा ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य

मंडी— विद्युत उपमंडल मंडी-दो के सहायक अभियंता ई. राजेश बैहल ने बताया कि 33, 22 व 11 केवी सब-स्टेशन सौली खड्ड में आरईसी स्कीम के तहत सुधार कार्यों के चलते 30 जनवरी को सौली खड्ड, गुटकर, मझवाड़, फेज एक, दो व तीन, नेला, लांगणी, चडयाणा, क्वारी, बिंद्रावणी, सिल्हाकीपड़, दूदर, कैहनवाल, चडयारा, मलोरी, ब्राधीवीर, सब्जी मंडी,

रामपुर – विकास खंड के रैमू से अरसू तक 22 केवी की एचटी लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 27 से 29 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। रैमू से अरसू तक लकड़ी के पोल बदलने के कार्य के चलते सुबह दस से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत उपमंडल निरमंड

शिमला-  राजधानी  के कुछ स्थानों पर मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इनमें तेंजिन अस्पताल, पार्वती कांप्लेक्स, शिव नगर, देवनगर, फ्रेंडज कालोनी व छाटडू के क्षेत्र शामिल हैं,जहां पर बिजली बाधित रहेगी।

बिलासपुर — एचआरटीसी निहाल, औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर, बामटा व आईटीआई आदि क्षेत्रों में  25 जनवरी को सुबह 11 से चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। उपमंडल दो बिलासपुर के सहायक अभियंता सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि बिजली की लाइनों के उचित रखरखाव व 11 केवी लाइन के नीचे ट्रांसफार्मर रखने के कारण बिजली की

आनी- विद्युत मंडल आनी के अंतर्गत खनाग फीडर में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। खनाग सेक्शन के जेई अमर ठाकुर ने बताया कि इस लाइन के जरूरी रखरखाव के चलते सुबह नौ से सायं पांच बजे तक शट डाउन रहेगा। इसके तहत खनाग फीडर के अंतर्गत आने वाली खणी, खनाग, कमांद,  लझेरी, बुछैर, कोहिला आदि

मंडी  — विद्युत अनुभाग गुटकर के अंतर्गत आने वाले गुटकर, बैहना, ओटा, रानीबाई, चडयारा, कैहनवाल, बुध्रिवीर व कांगनी क्षेत्र के लोगों को सूचित किया जाता है कि सोमवार और मंगलवार को विद्युत विभाग इन क्षेत्रों के 22केवी के उपकरणों को 11केवी के साथ बदलने जा रहा है। इसलिए इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह नौ

शाहतलाई — तलाई के तहत सभी क्षेत्रों में 22 जनवरी को बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत हंसराज कपिलेश ने बताया कि 22 जनवरी को कांगू से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  बिजली उपमंडल तलाई के सभी क्षेत्रों में सप्लाई ठप रहेगी। घुमारवीं — घुमारवीं के क्षेत्रों में रविवार को नौ से पांच बजे तक बिजली