अंबाला को अमृत योजना से 57 करोड़

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

अनिल विज ने पेयजल आपूर्ति व क्षेत्र का सौंदर्य बढ़ाने को दी सौगात

अंबाला —  अंबाला सदर क्षेत्र में  पेयजल, जल निकासी व सौंर्दयीकरण से संबंधित तीन योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने इन योजनाओं के लिए अमृत कार्यक्रम के तहत लगभग 57 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बीडी फ्लोर मिल, कलरहेड़ी और मच्छौंडा क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए 19.14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत नौ किलोमीटर लंबी ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। यह ड्रेन बीडी फ्लोर मिल के पीछे की कालोनियों से होते हुए सिंचाई विभाग के टांगरी स्थित डिस्पोजल तक पंहुचाई जाएगी। गांव कलरहेड़ी से डिफेंस कालोनी होते हुए गांव बोह की मुख्य ड्रेन में इस क्षेत्र के वर्षा के पानी को डाला जाएगा। जल निकासी व्यवस्था न होने से कलरहेड़ी क्षेत्र में समस्या पेश आ रही है। यहां के राजकीय विद्यालय के मैदान में भी लगातार पानी खड़ा होने से न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि स्कूल के भवन को भी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करवाया गया है। गांव मच्छौंडा से गांव शाहपुर टांगरी नदी तक लिफ्ट सिस्टम से गंदे पानी को टांगरी नदी में डाला जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने से कलरहेड़ी, डिफैंस कालोनी, डिफैंस इन्क्लेव, बोह, बीडी फ्लोर मिल के पीछे की कालोनियों, गणेश विहार, पालम विहार, बैंक कालोनी, गांव मच्छौंडा, चंद्रपुरी इत्यादि क्षेत्रों में पानी की निकासी की वर्षों से लंबित समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि मच्छौंडा, शाहपुर, शिवाला मंडी, साई का बाग और घसीटपुर क्षेत्र के निवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 21.25 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इस परियोजना के तहत तीन बूस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से नहर का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। जल आपूर्ति के लिए 22610 मीटर लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। श्री विज ने बताया कि सुभाष पार्क अंबाला छावनी को उत्तर हरियाणा का सबसे सुंदर पार्क बनाने के लिए भी 15.64 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए विख्यात आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App