अंबाला को करोड़ों की सौगात

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

जन स्वास्थ्य एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया उद्घाटन

अंबाला— हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुवार को अंबाला शहर में जन स्वास्थ्य विभाग की 9.10 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में नया गांव में 1.42 करोड़ रुपए के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मोतीनगर में 2.80 करोड़ रुपए का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सद्दोपुर में 90.22 लाख रुपए का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काकरू में 1.44 करोड़ रुपए का सीवरेज पंपिंग स्टेशन, पुरानी अनाज मंडी में 54.82 लाख रुपए का जल बुस्टिंग स्टेशन, काकरू में 1.15 करोड़ रुपए का बुस्टिंग स्टेशन, सद्दोपुर में 84.70 लाख रुपए का बुस्टिंग स्टेशन शामिल है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. बनवारी लाल ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा में न केवल बिना भेदभाव के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का एक समान विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की विशेष प्राथमिकता है, लेकिन लोगों को भी जल संरक्षण में सहयोग देना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक, हरियाणवी एक की सोच के आधार पर काम किया है। इसके अलावा ई-रजिस्ट्रेशन, ई-टैंडरिंग और मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल जैसी पहल से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।  विधायक असीम गोयल ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकालों में अंबाला शहर में केवल वोट की राजनीति होती रही है और लोगों को मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शहर को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके अलावा अंबाला शहर के बस अड्डे की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए भी सरकार ने 240 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता बीडी भंखर, कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार,  भारत भूषण अग्रवाल, राजेश गोयल, कृष्ण आनंद, चंद्रमोहन फौजी, रितेश गोयल, अनुभव अग्रवाल, सुदेश कुमार, प्रदीप प्रभु, मुकेश जिंदल, विनोद गर्ग, आशीष तायल, हरीश शर्मा, राज सिंह, राजेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App