अंबाला में कैंसर टे्रसरी सेंटर

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, कैंसर के आधुनिक इलाज की सुविधा का अभाव

चंडीगढ़ – हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से शीघ्र ही अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में 45 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर ट्रैजरी सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरी हरियाणा में अब तक कैंसर के आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। श्री विज रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का डिजिटल रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, ताकि चिकित्सक बिना किसी के सहयोग के अपनी सीट पर ही कम्प्यूटर से मरीज के संबध में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में स्वास्थ्य जैसी जीवनरक्षक और महत्त्वपूर्ण सेवाओं को नजर अंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में सिविल अस्पतालों की दशा में सुधार किया है और इन अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग रंग की चादर बिछाने की पहल आरंभ की गई है और ऐसी सुविधा न तो देश के किसी राज्य के सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है और यहां तक की बडे़ निजी अस्पतालों में भी इस तरह की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के कारण शिशु मृत्यु दर एक हजार पर 41 की तुलना में अब 32 तक पहुंच चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिए दी जाने वाली छह हजार रुपए की राशि की योजना की सराहना की और कहा कि इससे जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में काफी कमी आएगी। श्री विज ने कहा कि वर्षों से अनदेखी के कारण ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिनके भवन और सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है उनके लिए 22 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 84 जिला अस्पतालों को विश्व स्तरीय मानदंडो के साथ जोड़कर एनएबीएच से मानवता दिलवाई गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए 662 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और 2300 पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भी भर्ती की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और अमले की सराहना की और कहा कि कम स्टाफ के बावजूद भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App