अंब दा पद्दर में कैशलैस पर अलख

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति आंचलिक कार्यालय, अंब द्वारा संचालित एवं नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में लोहारा लोअर पंचायत के अंबा दा पद्दर गांव में कैशलैस एवं डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सहकारी बैंक के सहायक महाप्रबंधक केसी भारद्वाज ने की। बैंक के निदेशक प्रकाश सिंह राणा, डीडीएम नाबार्ड विवेक पठानिया, भरवाईं बैंक के शाखा प्रबंधक रंजीत सिंह ने इस मौके पर गांववासियों को नोटबंदी के बाद कैशलैस व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपने अध्यक्षीय भाषण में केसी भारद्वाज ने कहा कि बैंक द्वारा अपने उपभोकताओं को पहले भी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। नोटबंदी के बाद उपजे हालातों के बाद इस सेवा का महत्त्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि सरकार खुद कैशलैस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रही है और इससे उपभोकताओं को भी लाइनों में लगकर अपना समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आम जनता से आह्वान भी किया कि वे सरकार के इस कदम को सफल बनाने के लिए बैंक प्रबंधन का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App