अगले ओलंपिक को साक्षी ने शुरू की तैयारी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली— साक्षी मलिक भले ही भारत की ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र महिला पहलवान हों, लेकिन उनके लिए इतना ही काफी नहीं है, क्योंकि अब उनका लक्ष्य 2020 तोक्यो खेलों में सुशील कुमार की दो ओलंपिक पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि की बराबरी करना है। साक्षी ने कहा, मेरा लक्ष्य 2020 तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर सुशील कुमार की बराबरी करना है। मैं इस लक्ष्य को हासिल करने पर पूरा ध्यान लगाए हुए हूं। मैं दो बार की ओलंपिक पदकधारी बनना चाहती हूं जैसे की सुशील जी हैं। साक्षी ने कहा कि ओलंपिक के लिए किसी भी खिलाड़ी को अपनी ट्रेनिंग चार साल पहले शुरू कर देनी चाहिए और मैंने अपनी ट्रेनिंग इसी के अनुसार शुरू कर दी है। साक्षी ने कहा कि इस समय उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयारी करनी है, जो इस साल के अंत में होगी। पिछले साल रियो में ओलिंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी साक्षी ने कहा ने इस साल मेरा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है। इस समय मैं दिल्ली में मई में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेने की भी योजना बना रही हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App