अग्निकांड प्रभावितों को दी मदद

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

नेरवा-चौपाल —  चौपाल भाजपा महिला मोर्चा ने कशाह गांव का दौरा कर अग्निकांड पीडि़तों को 70 हजार रुपए की नकदी सहायता राशि प्रदान की। गौरतलब है कि 22 दिसंबर को हुए एक भीषण अग्निकांड में कशाह गांव में दस परिवार बेघर हो गए थे। इनमें से छह परिवार तो ऐसे थे जिनका तिनका-तिनका इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया था। अग्निकांड से प्रभावित इन लोगों की मदद को हर कोई आगे आ रहा है। मदद की इस कड़ी में चौपाल भाजपा ने इन लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए है। बुधवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रह चुकी एडवोकेट सीमा मेहता, चौपाल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेम लता बेस्टा, महामंत्री अनीता गांग एव पूनम माधाइक, जिला सचिव ममता बरागटा, मंडल सचिव सुरेंद्रा चौहान व कृष्णा मेहता नें कशाह जाकर यह राशि प्रभावितों को प्रदान की। सीमा मेहता ने कहा कि कशाह एक बर्फ प्रभावित क्षेत्र है व सरकार द्वारा इनके लिए किए गए इंतजाम पर्याप्त नहीं है। उन्होंने  सरकार से मांग की है कि बर्फ  सीजन के मद्देनजर अग्निकांड प्रभावितों के लिए ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे प्रभावितों को बर्फ  सीजन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इनकी मदद को बढ़ चढ़कर आगे आएं ताकि दुःख की इस घडी में ये लोग अपने आप को अकेला महसूस न करें।

मेडिकल कैंप 14 को

शिमला- पर्यटक स्थल में लोहड़ी के अवसर पर डा. हेडगेवार स्मारक समिति निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाएगी। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, हालांकि अब कोल डैम परियोजना के लिए यहां झील बनने के कारण गर्म पानी के चश्मे खत्म हो चुके हैं, बावजूद इसके धार्मिक आस्थाओं के चलते लोग यहां पर पहुंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App