अजय राणा हरोली के डीएसपी

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

हरोली —  हरोली क्षेत्र में पुलिस व आम जनता के बीच सामजंस्य को स्थापित किया जाएगा, वहीं क्षेत्र में बढ़ रहे नशा माफिया पर भी कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। यह बात डीएसपी हरोली अजय राणा ने मंगलवार को डीएसपी का पदभार संभालने के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में कही।  उन्होंने कहा कि हरोली को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। आम आदमी को पुलिस विभाग की तरफ से हर संभव सहायता मिले इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने हरोलीवासियों से आह्वान किया कि वे कानून की पालना करें। यदि कोई किसी भी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें, जिस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी अजय राणा कांगड़ा जिला के लंज गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 1995 में वह सब-इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, जिसके बाद उनके कार्य व बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उन्हें डीएसपी के पद पर तैनात किया गया।  वर्ष 2008 में वह विजिलेंस हमीरपुर में डीएसपी के पद पर तैनात हुए। इसके बाद इन्होंने दलाईलामा सिक्योरिटी, सुंदरनगर, सलूणी व वनगढ़ में डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दीं। अजय राणा ने कहा कि हरोली क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके इसके लिए विभाग व लोगों के बीच तालमेल बनया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App