अजय सोलंकी ने समस्याएं सुनीं

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsनाहन —  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने सोमवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की हरिपुरखोल पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा हरिपुरखोल के कोदेवाला, चरणावाली झील में लोगों की समस्याआें पर चर्चा की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क, पानी व फसलों की समस्याओं को अजय सोलंकी के समक्ष रखा, जिस पर सोलंकी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को जिला प्रशासन के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा तथा इसका यदि समाधान नहीं निकला तो प्रदेश सरकार को इन समस्याआें से अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल पर हमला करते हुए अजय सोलंकी ने कहा कि स्थानीय विधायक ठोंग रचकर नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर बिंदल ने केवल नाहन के लोगों को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लगातार नाहन विधानसभा क्षेत्र का विकास किया है। उन्होंने कहा कि बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को झूठे सपने दिखाए। सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तथा सिरमौर जिला की पांचों सीटें कांग्रेस के खाते में होंगी। सोलंकी ने कहा कि लोगों की समस्याआें को गांव-गांव में जाकर सुना जा रहा है तथा इसके समाधान के प्रयास किए जाएंगे। नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दर्जनों लोग मौत का शिकार हुए हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नाहन के विधायक ने विधायक निधि से कोई पैसा खर्च नहीं किया है तथा लोगों से झूठे वायदे किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी सैल ज्ञान चंद, युवा अध्यक्ष सोहन सिंह, बीडीसी सदस्य इकबाल ने भी स्थानीय विधायक व केंद्र सरकार को नोटबंदी पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की झूठ की पोल लोगों के सामने खुल रही है। कार्यक्रम के दौरान संदीप, तपेंद्र, देवेंद्र, विक्रम आदि युवा कांगे्रस व सोशल मीडिया के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App