अढ़ाई घंटे में पूरा हो रहा घंटे भर का सफर

By: Jan 30th, 2017 12:01 am

धर्मपुर —  नेशनल हाई-वे-22 कालका-शिमला में प्रथम चरण में परवाणू से चंबाघाट (सोलन) तक फोरलेन निर्माण के चलते लगभग 40 किलोमीटर लंबा हाई-वे बदहाल है। नेशनल हाई-वे पर हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिस कारण लोगों का एक घंटे का सफर लगभग अढ़ाई घंटे में पूरा होता है, वहीं हाई-वे पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण भी बनते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर प्रथम चरण में परवाणू से चंबाघाट तक फोरलेन बनाने का कार्य प्रगति पर चला हुआ है, जिसके चलते सड़क हालत बहुत खस्ता बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग की रिपेयर का काम भी फोरलेन निर्माण कार्य कर रही राजस्थान की निजी कंपनी जीआरआईएल को दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य के चलते लोगों को परेशानी न उठाई पड़े, परंतु कंपनी द्वारा सड़क पर पड़े गड्ढों को ठीक नहीं किया जा रहा है। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर्यटकों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण मार्ग है और हर रोज हाई-वे पर छोटे-बड़े हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन खस्ताहाल सड़क के चलते लोगों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है और एक घंटे का सफर अढ़ाई घंटों में व्यतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि फोरलेन का कार्य पूरे होने में अभी काफी समय लगेगा। उधर, सड़क पर बने गड्ढों में बारिश से पानी भर जाने के कारण कारण गड्ढों का पता नहीं चलता और वाहन अचानक से गड्ढे में चले जाते हैं, जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App