अनुमान से भी कम होगा विकास

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

नोटबंदी के बाद सरकार के जीडीपी लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री की पी चिदंबरम ने उठाए सवाल

अनुमान से भी कम होगा विकासदिल्ली— कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर को लेकर जो अनुमान व्यक्त किया है, नोटबंदी के कारण यह उससे भी कम रहेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पार्टी के पेज पर ट्वीट करके कहा कि नोटबंदी के बाद विकास दर सरकार के अनुमान से भी कम रहेगी। जीडीपी के एक फीसदी कम रहने का मतलब 150000 करोड़ रुपए का नुकसान है। उन्होंने कहा कि देश की विकास दर कम रहने का अनुमान पहले रिजर्व बैंक ने लगाया था और अब इसी तरह का पूर्वानुमान केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी व्यक्त किया है। दोनों अनुमानों के सामने आने के बाद सरकार के विकास दर के दावे की कलई खुल गई है। गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को विनिर्माण, खान एवं खनन, निर्माण और ट्रेड, होटल एवं परिवहन क्षेत्र में सुस्ती आने से चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का पहला अग्रिम अनुमान व्यक्त किया, जबकि 2015-16 में जीडीपी वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी विभाग ने जीडीपी का यह पहला अग्रिम अनुमान चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अधिकांश आंकड़ों के आधार पर जारी किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App