अनुशासन-मेहनत से छू लो आसमान

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

स्वारघाट  —  विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुशासन ही विद्यार्थी को श्रेष्ठता प्रदान करता है तथा उसे समाज में उत्तम स्थान दिलाने में सहायता करता है। यह बात शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर  पीसी वर्मा ने स्वारघाट की राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुटैहला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कारों में रहकर ही बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर भावी राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल स्टाफ व स्थानीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल ने सीमित साधनों में बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया है। इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक पीसी वर्मा ने स्कूल में मैदान बनाने के लिए एक लाख 90 हजार रुपए देने की घोषणा की, ताकि स्कूली बच्चों को खेल मैदान की सुविधा मिल सके। इससे पूर्व  राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुटैहला के मुख्याध्यापक चिरंजी लाल व स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रीमा देवी व उनकी समस्त कार्यकारिणी ने डिप्टी डायरेक्टर पीसी वर्मा  का स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुटैहला स्कूल के मुख्याध्यापक चिरंजी लाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्यातिथि को स्कूल में चल रही शैक्षिणक, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों से अवगत करवाया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूनम ठाकुर ने बेटी है अनमोल पर अपने विचार रखे, श्वंदन है इस देश की माटी को, छोटा सा कन्हैया नन्हा मुन्ना राही हूं, जोगी फिरया नालिया वे नालिया, रोहड़ू जाना मेरी आमिये आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया। मुख्यातिथि पीसी वर्मा ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद  मुख्यातिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों  में उत्तीर्ण सपना देवी, अभिषेक बंसल, पूनम ठाकुरए, उमेश ठाकुर, सौरव ठाकुर, काजल ठाकुर, पंकज तथा बनीता देवी, तरुण कुमार, नितिन कुमार व उमा महेश्वरी, रीतिका व नागिता देवी को सम्मानित किया गया। इस समारोह में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से एडीपीओ कृष्ण लाल ठाकुर, विज्ञान पर्यवेक्षक बिलासपुर अमृत महाजन, पीआर सांख्यान, भगत राम,  राजपाल चंदेल, नरेंद्र ठाकुर व नरोतम आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App