अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा नयनादेवी

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी अब पर्यटन की दृष्टि से भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाएगा। शक्तिपीठ और भाखड़ा बांध की महत्ता को देखते हुए इस एरिया को टूरिस्ट डेस्टिनेशन (पर्यटन स्थल) के रूप में डिवेल्प करने के लिए पर्यटन विभाग ने मास्टर प्लान तैयार कर जिला प्रशासन के माध्यम से स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के सुपुर्द कर दिया है। इसके लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक (एडीबी) फंडिंग करेगा। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने पर पर्यटन विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने की कवायद आरंभ होगी। पंजाब राज्य से सटा होने के चलते नयनादेवी उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। यहां सारा साल भर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है।  लिहाजा इस पूरे एरिया को पर्यटन लिहाज से विकसित करने की योजना तैयार की गई है। पर्यटन विभाग ने नयनादेवी, कोलांबाला टोबा और भाखड़ा बांध सहित पूरे एरिया में पर्यटन विकास को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके लिए फंडिंग एडीबी की ओर से की जाएगी। एसडीएम सदर बिलासपुर एवं मंदिर न्यास अध्यक्ष नयनादेवी डा. हरीश गज्जू ने बताया कि यह मास्टर प्लान राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

इन-इन योजनाओं पर होगा काम

नयनादेवी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, ऐतिहासिक बावड़ी व पुराने किले का जीर्णोद्धार करने के साथ ही कोलांबाला टोबा और भाखड़ा बांध एरिया में प्लांटेशन संग अन्य विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर पर्यटन आकर्षण बढ़ाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App