अब दिखेंगे पुराने बेपरवाह धोनी-युवी

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

सिक्सर किंग बोले, शुरुआती दौर जैसा रहेगा खेलने का अंदाज

sportsनई दिल्ली- टीम इंडिया में वापसी के पर्याय बन चुके युवराज सिंह ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि अब वह अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करके अपनी बेपरवाह क्रिकेट से क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। युवराज ने ने कहा कि यह उनके साथ पुराने दिनों की तरह खेलने जैसा होगा, जब हमने शुरुआत की थी। निश्चित तौर पर मैंने धोनी से काफी पहले शुरुआत कर ली थी (युवराज ने 2000 और धोनी ने 2004 में पदार्पण किया), लेकिन तब हम जब साथ में खेलते थे पूरी तरह से बेपरवाह होकर खेला करते थे। हम आगामी सीरीज में फिर से ऐसा कर सकते हैं। धोनी की अगवाई वाली विश्व कप विजेता टीमों (2007 और 2011) के अहम अंग रहे युवराज ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में धोनी के योगदान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी टीम नंबर-1 बनी, दो वर्ल्ड कप जीते और ये बेजोड़ उपलब्धियां हैं। मुझे पक्का पता नहीं कि कितने कप्तानों ने ऐसी उपलब्धियां हासिल कीं। वह बेहद शांतचित और सुलझे हुआ कप्तान था। युवी ने कहा कि मेरा मानना है कि उसने कप्तानी छोड़कर बहुत अच्छा फैसला किया, क्योंकि उसने निश्चित तौर सोचा होगा कि अगले खिलाड़ी को नेतृत्व करना चाहिए और वर्ल्ड कप-2019 के लिए टीम तैयार करनी चाहिए और उन्होंने इसके लिए विराट के बारे में सोचा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App