अब राजस्व विभाग की जमीन चुनी

By: Jan 26th, 2017 12:01 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  पर्यटक नगरी श्रीरेणुका के प्रवेश द्वार कस्बा ददाहू के बस अड्डे के नवनिर्माण के लिए तीन स्थानों पर पूर्व में जगह रिजेक्ट हो चुकी है। अब एक और स्थान पर बस अड्डा निर्माण के लिए प्रशासन ने जगह चयनित की है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रेणुका विधानसभा के ददाहू बस अड्डे की यह जगह व्यावहारिक रूप चयनित हो सकती है। ददाहू तहसील के साथ लगती राजस्व विभाग की लगभग चार बीघा भूमि को एचआरटीसी के नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी साइट विजिट कर उपयुक्त पाया है। गौर हो कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कस्बा ददाहू का बस अडडा नवनिर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2013 में की थी, मगर ददाहू क्षेत्र में तीन स्थानों पर बस अड्डे के लिए स्थान चयनित करने के बाद भी जगह फाइनल नहीं हो पाई है। वहीं अब इस कवायद में ददाहू तहसील के साथ ही राजस्व विभाग की चार बीघा भूमि को चुना गया है। इससे पूर्व राजस्व विभाग की बायरी में, पशुपालन विभाग की बस अड्डे के पीछे तथा कृषि विभाग की जलाल पुल के पास जगह को व्यावहारिकता, विभागीय पेंच तथा अन्य सहमति न होने से रिजेक्ट कर दिया गया। गौर हो कि बस अडडा नवनिर्माण आने वाले 40 वर्षों को टारगेट कर बनाया जाएगा। तहसीलदार ददाहू  चेतन चौहान तथा आरएम नाहन एचआरटीसी संजीव बिष्ट ने बताया कि अब ददाहू तहसील के पास राजस्व विभाग की चार बीघा भूमि को चयनित किया गया है। इसके लिए बस अड्डा प्राधिकरण की टीम स्थान का साइट विजिट कर आगामी निर्देश जारी करेगी। गौर हो कि बस अडडा ददाहू का नवनिर्माण वर्तमान स्थान पर जगह की तंगी तथा खस्ताहालात के चलते बेहद जरूरी हो गया है। वहीं अब देखना होगा कि इस नए स्थान पर, जो कि ददाहू बाजार के पास ही है, बस अड्डा निर्माण के लिए सहमति फाइनल होती है या नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App