अब सीधा खाते में स्कॉलरशिप का पैसा

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

यूजीसी ने दिए नियम पूरे करने के निर्देश

शिमला  —  शिक्षण संस्थानों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस साल फरवरी माह में छात्रों के खातों में आएगी। आयोग द्वारा सभी छात्रों को जो स्कॉलरशिप योजना के तहत आ रहे हैं, उन्हें यह स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खातों में सीधे डीबीटी के तहत पहुंचाई जाएगी। हालांकि यूजीसी ने बीते वर्ष अप्रैल माह से यह प्रावधान छात्रों के लिए किया है, लेकिन इस बार कैसलैश योजना के तहत इसे अनिवार्य कर दिया गया है। इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को अपने बैंक खातों को आधार से लिंक भी करवाना होगा। इसके लिए यूजीसी की ओर से एक वेब पोर्टल विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। छात्रों को 28 फरवरी तक स्कॉलरशिप को प्राप्त करने से जुड़ी सभी तरह की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद यूजीसी उन छात्रों को योजना के तहत स्कॉलरशिप जारी करेगा, जिन छात्रों ने तय समय अवधि के बीच सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। यूजीसी उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को एक दर्जन से ज्यादा तरह की छात्रवृत्तियां और अन्य वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। छात्रवृत्तियों में एससी/ एसटी छात्रों के साथ-साथ एकल कन्या छात्रवृत्ति, शोध छात्रों की छात्रवृत्तियां शामिल हैं। हाल ही में यूजीसी की और से इन छात्रवृत्तियों की पात्रता में भी बदलाव किए गए हैं। अब इन्हीं बदलावों के तहत शिक्षण संस्थानों को भी छात्रों के नाम तय करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीते वर्ष यूजीसी ने छात्रों को आधार कार्ड से बैंक खातों को लिंक करने की शर्त में छूट दी थी, लेकिन इस वर्ष छात्रों को इस नियम को भी पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर छात्र बैंक खातों को आधार से जोड़ेंगे तो यूजीसी को इससे छात्र की वैरिफिकेशन करना आसान होगा।

वेबपोर्टल पर डिटेल

यूजीसी की छात्रवृत्तियों का लाभ उठा रहे छात्रों को यूजीसी के पोर्टल पर अपनी छात्रवृत्ति योजना के साथ-साथ अपने बैंक खाते की जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। बैंक खातों में सीधे छात्रवृत्ति जारी करने की योजना पर यूजीसी की ओर से पब्लिक फाइनांस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत निगरानी रखी जाएगी। इस योजना से जुड़ने के लिए यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थान के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App