अमरीका में मस्लिमों की नो एंट्री

By: Jan 29th, 2017 12:04 am

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात देशों के नागरिकों पर लगाया बैन

NEWSवाशिंगटन— अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। ये देश यमन, सोमालिया, इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, लीबिया हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले पेंटागन दौरे में ट्रंप ने इस शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा कि मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकियों को अमरीका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहा हूं। हम उन्हें यहां देखना नहीं चाहते। ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है, जिनके नागरिकों को अमेरिका आने के लिए वीजा प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इन देशों के नागरिकों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा। यह आदेश इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के सभी लोगों को 30 दिन तक अमरीका में दाखिल होने से रोकता है। इसमें कहा गया है कि आदेश में सभी देशों के शरणार्थियों के आने पर कम से कम 120 दिनों तक रोक लगा दी गई है। सीरिया के शरणार्थियों के लिए यह आदेश अनिश्चितकालीन है। यह अमरीका में प्रवेश पाने वाले शरणार्थियों की संख्या को कम करता है। उधर, दक्षिण एशिया के वकीलों की शीर्ष इकाई ने ट्रंप के उस शासकीय आदेश की निंदा की है, जिसमें शरणार्थियों को अमेरिका आने से रोकने और मुस्लिम बहुल देशों संबंधी आव्रजन प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App