अमृतसर बार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

अमृतसर — प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमृतसर बार एसोसिएश्न ने लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। बार एसोसिएशन की ओर से जिला भाजपा अध्यक्ष ओर हल्का पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट राजेश हनी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सैणी ने सभी सदस्यों की तरफ से हनी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सेशन जज गुरबीर सिंह विशेष रूप से समागम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोहड़ी त्योहार की खुशी के साथ हमें लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार यानी आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा अपने वोट का  सही इस्तेमाल करना चाहिए। राजेश हनी ने बार एसोसिएश्न द्वारा उन्हें आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार पिछले 40 वर्ष से लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। हमनें लोगों के सुख-दुख में सहभागी की तरह कार्य किया है। इस बार भी हम विधानसभा चुनाव जीतकर शेष बचे कार्यो को पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर भाजपा लीगल सेल के संयोजक संजीव कुमार, राहुल महेश्वरी, सलिल कपूर, सूरज मेहता आदि उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App