अल्पसंख्यक युवाओं के लिए कोई योजना नहीं

By: Jan 10th, 2017 12:01 am

देहरागोपीपुर —  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद राजबली ने वीरभद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में सुधार ला पाने में पूरी तरह विफल रही है। मोहम्मद राजबली देहरा में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित युवाओं व बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं बना पाई। उन्होंने केंद्र सरकार की अल्पसंख्यकों को लेकर बनाई जा रही हितकर नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार इसका अंश भर भी अनुसरण करे तो प्रदेश में अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ सकता है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य ग्रामीण स्तर पर पहुंचकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को घर-घर पहुंचाएंगे। इस दौरान  बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला देहरा अध्यक्ष मजीद सफी, जलालद्दीन, बशीर, फरीद व नेक सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App