अवैध कटान करते दबोचे दो

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नयनादेवी —  नयनादेवी के समीपी कोलांबाला टोबा के तहत कोट वन बीट में गुरुवार रात खैर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। रात के समय बीट में गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने इस संबंध में दो आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचने में सफलता हासिल की है। हालांकि दोनों आरोपियों ने वन टीम पर हमला भी किया, लेकिन टीम ने आरोपियों को अपने मंसूबों में  कामयाब होने नहीं दिया। आरोपियों ने दो, तीन खैर के पेड़ ही काटे थे कि विभागीय टीम ने उन्हें दबोच लिया। दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह घटना रात को उस समय हुई जब कोट बीट में गांव नीलां के गुरुद्वारा के पास दो लोग रात के नौ बजे अंधेरे का फायदा उठाकर खैरों का कटान कर रहे थे तभी वहां पर गश्त कर रहे वन विभाग कर्मचारियों प्रीतम सिंह, तारा चंद तथा गुरपाल को जंगल में पेड़ काटे जाने तथा उसके गिरने की आवाज आई। इस पर प्रीतम ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए अपने ब्लॉक अधिकारी रायचंद पठानिया को इसकी सूचना दी। इस पर वह तुरंत गाड़ी लेकर 15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए तथा खैर काटने वाले आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। दोनों पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया, ताकि आरोपी भाग न सकें। एक संयुक्त अभियान में दोनों आरोपियों को खैरों का अवैध कटान करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। चूंकि उनमें से एक ने दोनों वनरक्षकों पर हाथापाई तथा मुक्कों से प्रहार भी किया, जिससे दोनों वनरक्षकों को मामूली चोटें आई हैं। उनके पास से एक कुल्हाड़ा, एक दराट तथा एक आरा और एक बोरी में कुछ कपडे़ बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान संजीव राणा पुत्र शेखर निवासी टोबा तथा बिंदू पुत्र सुखराम निवासी गांव नीलां के रूप में हुई है। इस संबंध में वन बीट के रेंज आफिसर सतनाम ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App