अवैध पार्किंग से सिकुड़ी सड़क, हादसे का डर

By: Jan 4th, 2017 12:07 am

newsकांगड़ा – शहर में स्थानीय प्रशासन की सुस्ती से अव्यवस्था का आलम है। यही कारण है मनमानी बढ़ने से आम लोगों के लिए आफत खड़ी हो गई है। पुराना बस अड्डा के पास वर्षों से लोगों की परेशानी का सबब बनी सड़क को लोक निर्माण विभाग ने कंकरीट का बनाकर चौड़ा तो कर दिया है, लेकिन जीप चालकों व अन्य निजी वाहन चालकों ने सड़क के दोनों तरफ अस्थायी कब्जा कर लिया है। इस मनमानी से निपटने के लिए प्रशासन कोई इंतजाम नहीं किए हैं। नतीजतन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए आफत खड़ी हो गई है। लोगों का कहना है कि दोनों तरफ यहां वाहन खड़े होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुस्त प्रशासन की वजह से यह नौबत आई है, लेकिन ऐसे मसलों पर स्थानीय प्रशासन असहाय दिख रहा है। लोगों का कहना है कि इक्का-दुक्का बार यातायात पुलिस द्वारा किए गए चालान इस समस्या का हल नहीं है। इसके लिए कोई ठोस हल करने की जरूरत है, लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास ऐसी दिक्कतों को हल करने की फुर्सत नहीं है। नतीजतन लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर सिविल अस्पताल, कोर्ट, डाकघर, राजपूत सभा मार्केट, बैंक व टंडन क्लब होने से यहां पैदल चलने वाले लोगों की भारी भीड़ रहती है। होशियारपुर की तरफ जाने वाले वाहन भी यहां से होकर गुजरते हैं। शहर में यूं ही वाहनों की भीड़ बढ़ी है। पुराना बस अड्डा के पास लोक निर्माण विभाग ने तो अपने दायित्व पूरे कर दिया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने दोनों किनारे खड़े वाहनों के लिए कोई ठोस हल नहीं निकाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App