अस्पताल में खुले हेल्प सेंटर

By: Jan 7th, 2017 12:07 am

newsऊना   —  ऊना में क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों व तीमारदारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार व अन्य समस्याओं को लेकर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने जिलाधीश ऊना को ज्ञापन सौंप कर अस्पताल में हेल्प सेंटर खोलने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में राजेश पराशर, राजन शर्मा व रमेश ठाकुर आदि शामिल थे। समिति ने डीसी ऊना से कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कुछ चिकित्सकों का रवैया मरीजों व तीमारदारों के साथ ठीक नहीं है। एक चिकित्सक द्वारा दुर्व्यवहार की घटना भी हाल ही में घटित हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पार्किंग फीस लेकर मरीजों का कुशलक्षेम पूछने आए लोगों से चंदा उगाही की जा रही है, इसे बंद किया जाए। अभद्र व्यवहार करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। संघर्ष समिति ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्थाएं चरम तक पहुंच चुकी हैं। रोगियों के साथ आए तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार के मामले बढ़ रहे हैं और शिकायतों को सुलझाया नहीं जा रहा है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में आम जनता के लिए हेल्प सेंटर की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App