आईएमटी मानेसर में विकास पर दें ध्यान

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

सड़क मंत्री ने जापान की ग्लोबल कांपोनेंट्स विनिर्माता से किया आग्रह 

चंडीगढ़— हरियाणा के लोक निर्माण भवन एवं सड़क मंत्री राव नरबीर सिंह ने जापान की ग्लोबल ऑटोमोटिव कांपोनेंटस विनिर्माता कंपनी डेंसो इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से आग्रह किया है कि वह अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तौर पर आईएमटी मानेसर में डेंसो संयंत्र के निकट स्थित गांव भांगरोला तथा ककरोला के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करे। डेंसो इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक कार्यकारी अधिकारी नोबुहीरो टाकाहाशी  तथा डेंसो के अन्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश में उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विकसित की जा रही आधारभूत संरचना और डेंसो कंपनी को उपलब्ध  करवाए  जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करने हेतु गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री से भेंट की। टाकाहाशी ने कहा कि केंद्र में नई सरकार के गठन के उपरांत भारत में एक सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग के कारण ही डेंसो ने प्रदेश में अपना अधिकतम विस्तार किया है। उन्होंने राजमार्गों के सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे आवाजाही की सुविधाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने उद्योगों के विकास के लिए प्रदेश में उपलब्ध अनुकूल माहौल की भी सराहना की।  राव नरबीर सिंह ने हरियाणा प्रदेश में डेंसो की नई परियोजना स्थापना के माध्यम से कारोबार के विस्तार और उद्योगों की मदद के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए परामर्श देने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबुहीरो टाकाहाशी को विशेष मान्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया। बैठक में बताया गया कि मानेसर में अपना संयंत्र स्थापित करने वाली डेंसो पहली कंपनी है। डेंसो का भारत में लगभग 3500 करोड़ रुपए का कारोबार है। कंपनी का क्षेत्रीय मुख्यालय एवं विनिर्माण संयंत्र मानेसर में तथा एक अन्य विनिर्माण संयंत्र झज्जर में है। बैठक में विधायक श्री तेजपाल तंवर तथा डेंसो इंडिया के प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र एवं श्री प्रदीप राठी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App