आईजीएमसी के 300 रेजिडेंट डाक्टर कल हड़ताल पर

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

शिमला   – डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस फैसला न होने और पिछले दिनों डाक्टरों के साथ हुए मारपीट के मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज डाक्टर 23 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान केवल एमर्जेंसी सेवाओं में ही चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अजय जरयाल का कहना है कि  सभी रेजिडेंट डाक्टर 23 जनवरी को होने वाली हड़ताल का समर्थन करते हैं। इसके चलते आईजीएमसी के 300 से ज्यादा रेजिडेंट सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान रेजिडेंट एमर्जेंसी में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। डाक्टर अजय ने कहा कि ऊना में डाक्टर दिलजीत सिंह की मौत और बिलासपुर में आर्थो सर्जन को धमकाने की घटना का आरडीए पूरी तरह निंदा करती है और डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश डाक्टर एसोसिएशन की मांगों को जायज मानती है। इसलिए रेजिडेंट 23 जनवरी को होने वाली हड़ताल का हिस्सा बनेंगे। आरडीए अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को इस बारे में आईजीएमसी में बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई और हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। एचएमओए के मुख्य सलाहकार संतलाल शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले बढ़ गए हैं, लेकिन डाक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App