आईजीएमसी में आपरेशन पर ब्रेक

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

शिमला — बर्फबारी ने मरीजों के मर्ज को दोगुना कर दिया है। बार- बार गुल हो रही बिजली के कारण अस्पतालों में जनरल आपरेशन टाल दिए गए हैं। आईजीएमसी में केवल एमर्जेंसी आपरेशन ही किए जा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसे मरीज हैं, जो अस्पताल से चाहकर भी छुट्टी नहीं ले पा रहे हैं। अस्पतालों में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम भी सही से काम नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। आने वाले दिनों में भी  परेशानियां कम होने की संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि राजधानी में अभी भी बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है, हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आपातकाल से निपटने के लिए अस्पताल में जेनरेटर का प्रबंध किया गया है। केएनएच और रिपन में भी स्थिति कुछ इसी तरह की है। यहां भी लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। अस्पतालों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। केएनएच और आईजीएमसी में आम दिनों में भी लोग हीटर जलाकर गुजारा करते हैं और बर्फबारी के दिनों में तो इन दोनों ही अस्पतालों में ठंड मरीजों के मर्ज को और भी बढ़ा देती है।

ठंड में ठिठुर रहे तीमारदार

आईजीएमसी में ओपीडी ब्लॉक का निर्माण कार्य होने के कारण कुछ दिन पहले ही आर्थो ओपीडी ग्रीन हाउस में शिफ्ट कर दी गई है। इस ग्रीन हाउस में दूरदराज से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के ठहरने की व्यवस्था थी, लेकिन अब यहां आर्थो ओपीडी चल रही है। ऐसे में तीमारदार अस्पताल में वार्डों के बाहर ठिठुरने को मजबूर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App