आई-20 लुढ़की, दो युवकों की मौत

By: Jan 2nd, 2017 12:01 am

नए साल का जश्न मनाने खजियार आए थे अमृतसरवासी

चुवाड़ी – चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर रविवार तड़के एक कार 400 फुट गहरी खाई में लढ़क गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में चार युवक सवार बताए जा रहे हैं, जो कि खजियार में नववर्ष का जश्न मनाने के बाद वापस अमृतसर लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल युवकों को चुवाड़ी में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के चार युवक आई- 20 कार (पीबी-02सीपी- 5995) से नव वर्ष का जश्न मनाने डलहौजी आए हुए थे। डलहौजी में कमरा न मिलने पर ये युवक खजियार में नववर्ष का जश्न मनाकर वाया जोत वापस अमृतसर को रवाना हुए थे। जोत से करीब आठ किलोमीटर नीचे कुट के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर अणहेर नाला में जा गिरी। हादसे में विशाल गौरव पुत्र इंद्रजीत (अरोड़ा हाउस नंबर-25 गली नंबर-छह सुंदरनगर अमृतसर) और निशान सिंह निवासी पट्टी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह और संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह दोनों वासी न्यू जवाहर नगर मेहता रोड ओपन बाजार अमृतसर घायल हो गए। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर भादंसं की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

…तो बच सकती थी जानें

रविवार तड़के हुई दुर्घटना का पता रविवार दोपहर बाद चला जब एक घायल ने अपने परिजनों को मोबाइल फोन के जरिए घटना के बारे में सूचित किया। बाद में पुलिस ने कार में सवार घायलों की मोबाइल फोन लोकेशन को ट्रेस करके सर्च आपरेशन के जरिए दोपहर बाद दुर्घटनास्थल का पता लगाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि हादसे का पता पहले चल जाता तो शायद युवकों की जानें बच सकती थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App