आज आरबीआई कार्यालय का घेराव करेगी जनता

By: Jan 18th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़  – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने प्रदेश की जनता से बुधवार 18 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के घेराव में शामिल होने का आह्वान किया है। यहां जारी एक बयान में डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के 70 दिन पूरे होने के बावजूद लोगों की परेशानी कम न होने के विरोध स्वरूप प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। डा. तंवर ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के घेराव का फैसला 15 जनवरी को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया कि नोटबंदी के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाकर कांग्रेस जनता के बीच जाकर सहयोग मांगेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का निर्णय लेकर पूरे देश को परेशानी में डाल दिया है। नोटबंदी के 70 दिन पूरे होने के बावजूद अभी तक बैंकों में उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं और यही हालात एटीएम मशीनों के बाहर हैं। देश के धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को कतार में खड़ा कर दिया है। नोटबंदी के चलते आम लोग, गरीब, किसान, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्ग बुरी तरह से परेशान हुए हैं। इसका लाभ केवल चंद धनकुबेरों को हुआ है जिनका कालाधन बैंक अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से सफेद में तबदील कर दिया गया। नोटबंदी से लोगों के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। गरीब लोगों का रोजगार छिन गया है। गृहिणियों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने यह साबित कर दिया है वह पूंजीपतियों की मददगार है और यही कारण है कि उसने बैंकों में व्यापारियों के करंट खातों के लिए एक लाख रुपए तक निकालने की छूट दी है, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए सेविंग के अकाउंट में अभी तक भी महज 24 हजार रुपए साप्ताहिक की लिमिट को जारी रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी आम जनता को हो रही परेशानी को और बढ़ाने में जुटी हुई है। पूरे देश में नोटबंदी के बाद करीब पांच करोड़ लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगारी के शिकार हो गए हैं। डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा सरकार बने करीब अढ़ाई साल हो गए हैं मगर इस अवधि में सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे आम आदमी को राहत मिली हो।  उन्होंने प्रदेश की जनता से ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही जनविरोधी सरकार का तख्ता पलट किया जा सकता है इसलिए इस आंदोलन में सभी की भागीदारी मजबूती के साथ जरूरी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व लोगों से आह्वान किया कि वे इस जनांदोलन में अपनी पूरी भागेदारी निभाते हुए चंडीगढ़ पहुंचें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App