आज पड़ेगी मोरनी पुल की नींव

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

8.23 करोड़ से होगा निर्माण, सीएम मनोहर लाल करेंगे शुभांरभ

पंचकूला— मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज दोपहर दो बजे मोरनी खंड के नीमवाला गांव में  हरियाणा हिमाचल बोर्डर पर रूण नदी पर बनने वाले हाई लेवल ब्रिज की आधारशिला रखेंगे। उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि इस पुल के निर्माण पर 8.23 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी और इस पुल की लंबाई 63 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के बन जाने से हरियाणा एवं हिमाचल के 35 गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मोरनी क्षेत्र के गांव जिया, बॉडीवाला, ठंडियो, समलौठा, जौली, उत्तरो, टाठर, भूड़, ठंडोग, राजा टिकरी, हरकाघाट, सेरला, ताल, भूवर, डारलाए मोरनी, बड़याल, नीमवाला, भैलो, टिकरी तथा हिमाचल के कौला वाला भूड, सूरला जनोट, चाकली, छाबिया, कटली, ठाकरद्वारा, रंजा भूरमर, ब्रह्मो की सैर, धरोंग, हबी, सराह, बालसर इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण से हिमाचल प्रदेश से मोरनी चंडीगढ़ आने के लिए जहां आवागमन की सुविधा होगी वहीं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री के मोरनी दौरा के दौरान कालका विधायक लतिका शर्मा के नेतृत्व में मोरनीवासियों द्वारा पुल के निर्माण की मांग की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App