आज सीरीज कब्जाने उतरेगी विराट सेना

By: Jan 19th, 2017 12:08 am

शृंखला में वापसी करने के लिए इंग्लैंड भी बेकरार

NEWSNEWSकटक— भारतीय टीम पुणे में पहले वनडे में विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के बाद ऊंचे मनोबल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी।  भारत को पुणे में 351 रन का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम ने अपने चार विकेट मात्र 63 रन पर गंवाने के बावजूद कप्तान विराट कोहली के 122 और केदार जाधव के 120 रन की बदौलत 11 गेंद शेष रहते ही 356 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उतरे विराट ने इस तरह तीनो फार्मेट का कप्तान बनने के बाद अपने पहले ही मैच में जबरदस्त शुरुआत की। इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने के बाद टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है और उसके निशाने पर अब दूसरे मैच में जीत और सीरीज पर कब्जा है। भारत की नजरें जहां सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने पर लगी हुई हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।

बाराबती स्टेडियम में भारत 10 वर्षों में अपराजेय

बाराबती स्टेडियम में भारत पिछले 10 वर्षों में अपराजेय रहा है। उसने इस मैदान पर इस अवधि में सभी पांच मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड को 2008 में छह विकेट से हराया था। ओवरआल बाराबती स्टेडियम में भारत ने कुल 15 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 11 जीते हैं और सिर्फ चार हारे हैं। इंग्लैंड ने भी इस मैदान पर पांच मैच खेले हैं और तीन मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का आपस में 50-50 का रिकार्ड हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App