आठ माह से नहीं मिले बिजली के बिल

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

आनी – कुल्लू के आनी खंड की बर्फ  से ढकी ग्राम पंचायत खनाग व लझेरी में बर्फबारी से बिजली, पानी की सुविधाएं प्रभावित हैं, मगर बावजूद इसके ग्रामीण पिछले आठ माह से बिजली के बिल न आने से बेहद रोष में हैं। पंचायत की प्रधान अंजु देवी सहित वार्ड सदस्य गोबिंद सिंह तथा बेगमा देवी आदि का कहना है कि गांव बनाला, खनाग, लझेरी, जाओं, लोहाल व कांडा आकद गांवों में उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पिछले आठ माह से नहीं आए हैं। उनका कहना है कि गांववासी आर्थिक रूप से गरीब हैं, जो भारी भरकम बिल अदा नहीं कर पाएंगे। प्रधान अंजु देवी का कहना है कि बोर्ड इस बारे में जल्द ही कोई कदम उठाए। इस बारे में एक्सईएन ई. जग्गनाथ गुप्ता ने बताया कि विभाग ने बर्फबारी से लदे गांवों में बाधित हुई बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के चलते कई गांवों में बिजली बिलों को लेकर देरी हो रही है, जल्द ही लोगों को बिल दे दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App