आद्यशंकराचार्य कृत सौंदर्य लहरी

By: Jan 14th, 2017 12:15 am

भगवती की उपासना के लिए ‘सौंदर्य लहरी’ आद्यशंकराचार्य का साधकों को दिया गया अप्रतिम उपहार है। वाह्य रूप से देखें तो यह एक निष्पाप हृदय द्वारा भगवती की उपासना प्रतीत होती है। गहराई में विचार करने पर साधकों को यह तंत्र के गुह्य रहस्यों का संचय प्रतीत होती है। अपनी काव्यात्मकता के लिए सौंदर्य लहरी भक्तों को आकर्षित करती है…

जपो जल्पः शिल्पं सकलमपि मुद्राविरचना गतिः।

प्रादक्षिण्यक्रमणमशनाद्याहुतिविधिः

प्रणामः संवेशः। सुखमखिलमात्मार्पणदशा

सपर्यापर्यायस्तव भवतु यन्मे विलसितम्॥27॥

सुधामप्यास्वाद्य प्रतिभय जरा मृत्यु हरिणीं।

विपद्यंते विश्वे विधिशत मखाद्यादिविषदः ॥

करालं यत्क्ष्वेलं कवलितवतः कालकलना ।

न शम्भोस्तन्मूलं तवजननि ताटङ्क महिमा ॥28॥


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App