आनी के 50 गांव 70 घंटे से ब्लैकआउट

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

आनी – बर्फबारी के बाद आनी के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन के पटरी पर लौटने में अभी करीब एक सप्ताह और लगेगा। आनी उपमंडल में सबसे ज्यादा हालात आनी खंड के खराब हैं। विद्युत मंडल आनी के अंतर्गत अभी 38 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। सभी ट्रांसफार्मर आनी के लढ़ागी, बुच्छैर, डिम, जाओं, तराला, जैरी, जाबू आदि क्षेत्रों के हैं, जिनके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 50 गांवों में शनिवार के बाद अभी तक ब्लैकआउट है, जबकि अधिशाषी अभियंता जगरन्नाथ ने बताया कि फिर भी सभी ट्रांसफार्मरों को सुचारू करने में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी के निरमंड मंडल के एक्सईएन यशपाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली आठ सड़कें बर्फबारी और बारिश के कारण बाधित हैं, जिन्हें बुधवार तक वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा, जबकि आईपीएच के एक्सईएन अरविंद वर्मा के अनुसार रिश्ता-मिश्ता उठाऊ पेयजल योजना ठप है, जबकि बाकी खराब लाइनों को अस्थायी तौर पर दुरुस्त कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App