आनी को टनल का इंतजार

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

आनी  —  जिला कुल्लू का आनी वाह्य सराज क्षेत्र हालांकि विकास की निरंतर बुलदियां छू रहा है। मगर क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य एनएच 305 सड़क मार्ग के मध्य लगभग 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रा कभी बरसात के दिनों में, तो कभी बर्फबारी के मौसम में लोगों के आवागमन के लिए एक बहुत बड़ी बाधा बना हुआ है। हाल ही में दर्रे पर लगभग पांच फुट हिमपात हुआ है, जिसके चलते मार्ग खनाग व घियागी के मध्य बाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है और ऐसे में आनी उपमंडल का जिला मुख्यालय कुल्लू से सीधा संपर्क पूरी तरह कट गया है। हालांकि आनी से कुल्लू की दूरी मात्र 105 किलोमीटर है, जबकि इन दिनों बर्फबारी से मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र को लोगों को वैकल्पिक मार्ग बाया करसोग रोहांडा होकर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है, जिसकी दूरी बाया जलोड़ी दर्रा मार्ग के बनिसपत लगभग दो गुणा से अधिक है। यहीं आलम बरसात के दिनों में भी रहता है। जब भारी बरसात से मार्ग कभी माशनूनाला तो कभी कोटनाला में भूस्खलन से बंद हो जाता है। मार्ग के अबरूद्व होने से क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतोंं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के समाजसेवी टिंकू शर्मा, सुधीर कुमार, नेत्र सिंह, बिटू शर्मा, प्रकाश चंद तथा सेना ठाकुर आदि का कहना है कि जलोड़ी दर्रे की विकट समस्या के निराकरण के लिए हालांकि सरकार द्धारा यहां खनाग व द्यियागी के मध्य टनल बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण की प्रक्रिया भी पूरी की ली गई है। मगर इससे आगे की प्रक्रिया फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ी है,जिससे जलोड़ी दर्रे की समस्या जस की तस है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग उठाई है कि आनी वाह्य सराज क्षेत्र में जलोड़ी दर्रे के नीचे टनल बनाने की योजना को जल्द सिरे चढ़ाया जाए, ताकि उपमंडल का जिला मुख्यालय से संपर्क 12 महीने बना रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App