आबकारी विभाग का जोनल रिव्यू

By: Jan 25th, 2017 12:15 am

चंबा में की गई समीक्षा, महीने के अंत तक आएंगे पूरे आंकड़े

newsशिमला – आबकारी एवं कराधान विभाग में सचिव स्तर पर समीक्षा का काम शुरू हो गया है। सोमवार को चंबा में उस जोन की बैठक की गई,जहां विभागीय सचिव ने अभी तक के टारगेट की समीक्षा की । इसके साथ अब दूसरे जोन में भी इसी तरह से समीक्षा का काम होगा। सूत्र बताते हैं कि इसी महीने के अंत तक जोन स्तर की समीक्षा पूरी कर दी जाएगी, जिसके बाद फरवरी में सभी अधिकारियों को शिमला बुलाया जाएगा। आबकारी एवं कराधान विभाग ने अभी तक सरकार के लिए करीब पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटा ली है।  अब जनवरी  के अंत में तिमाही कलेक्शन के आंकड़े फरवरी की शुरुआत में आएंगे और माना जा रहा है कि आबकारी विभाग मौजूदा वित्त वर्ष में 6400 करोड़ रुपए के टारगेट से अधिक की कमाई करेगा। चंबा में समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां पर टारगेट पूरे किए गए हैं लेकिन जहां पर कमियां पाई गई हैं उनकी भरपाई के भी निर्देश दिए गए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि चंबा में जोन की समीक्षा की गई है और विभाग का कामकाज बेहतर चल रहा है। इस साल टारगेट से अधिक के रेवेन्यू की उम्मीद है।  हर साल सरकार इस विभाग को लगभग 400 करोड़ अधिक का टारगेट देती है और अगले वित्त वर्ष में जीएसटी भी लागू हो जाएगा। उसमें प्रदेश को कितना हिस्सा मिलता है, उसके मुताबिक ही अगले साल का लक्ष्य निर्धारित हो पाएगा। विभाग में हाल ही में नए सचिव की नियुक्ति की गई है,लिहाजा उन्होंने अपने हिसाब से विभाग को खंगालना शुरू किया है। क्योंकि इस विभाग के पास सरकार की कमाई का सबसे बड़ा टारगेट है लिहाजा  इसमें कोई कसर न रहे जाए, इस पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। आने वाले महीने में नई आबकारी पालिसी भी बनाई जानी है और नई रणनीति के साथ नया टारगेट भी तय होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App