आरएस नेगी को एक्सटेंशन

By: Jan 2nd, 2017 12:01 am

सरकार ने एक साल के लिए सौंपा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक का कार्यभार

शिमला —  प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक आरएस नेगी को सरकारी सेवा में एक साल की एक्सटेंशन देकर नव वर्ष का तोहफा दिया है। आरएस नेगी 31 दिसंबर, 2017 तक सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक बने रहेंगे। वह शनिवार को इस पद से सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी सेवाओं को एक साल आगे बढ़ाया है। उनको एक्सटेंशन मिलने से विभागीय कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि विभागीय कैडर से ही निदेशक का पद दिया गया है। कुछ समय पूर्व ही उनकी नियुक्ति इस पद पर हुई थी। उधर, दिनकर बुराथोकी को भी शिक्षा निदेशक के पद पर एक्सटेंशन दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उनको सेवाविस्तार नहीं मिल पाया। वह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी जगह पर उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बृज लाल बिंटा को निदेशक उच्चतर शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि बृजलाल बिंटा वरिष्ठता में पीछे थे, लिहाजा सरकार ने इसके लिए व्यवस्था करते हुए विभाग के अतिरिक्त निदेशक अमर देव को सलाहकार शिक्षा का पद सौंपा है। अमर देव शिक्षा निदेशक पद के लिए वरिष्ठ थे, परंतु सरकार ने उन्हें यह पद नहीं सौंपा है। बताया जाता है कि संजौली कालेज में वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में उनका नाम भी उछला है, जिस पर अभी जांच चल रही है। रविवार को कार्मिक विभाग ने उपरोक्त आदेश जारी किए हैं, जो कि पहली जनवरी से ही लागू माने जाएंगे।

बीएल बिंटा आज संभालेंगे कुर्सी

शिमला — शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी के सेवानिवृत्त होने के बाद डा. बीएल बिंटा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह सोमवार को निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। डा. बीएल बिंटा मौजूदा समय में शिक्षा निदेशालय में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंगानगर रोहड़ू से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App