आसमानी बिजली से टीवी-फ्रिज राख

By: Jan 8th, 2017 12:07 am

newsकंदरौर – विकास खंड झंडूता के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बैहन जट्टां के गांव बैरी दड़ोलां में आसमानी बिजली गिरने से 30 परिवारों के बिजली के उपकरण जल गए, जिससे पीडि़त परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इसके अतिरिक्त कई मकानों में दरारें आ गईं तथा पानी की पाइपें तक उखड़ गई हैं। गांव के सेवानिवृत्त मास्टर रूपलाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात छह बजे के करीब आसमानी बिजली गिरी, जिसके कारण बिजली मीटर ,घरों की वायरिंग, पंखे, फ्रिज, बल्ब, टीवी व एसी ट्यूबें जल गईं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आसमान के तरफ से एक बड़ा आग का गोला जमीन की ओर आता दिखाई दिया। उसके बाद मकानों की वायरिंग से आग की लपटें और धुआं ही नजर आया। रूपलाल ने बताया कि अकेले उनके मकान में ही करीब एक लाख रुपए के बिजली के उपकरण जल गए। प्रभावित परिवारों में शामिल गांधी राम, रामदेई, कृष्ण लाल, कौशल्या देवी, चिंतराम, शमशेर सिंह, शंकर दास, राजकुंजर, कमल कुमार, राजेश कुमार, विद्यासागर, विपन कुमार, प्यारे लाल, प्रेम सागर व मदारी राम के घरों के बिजली के उपकरण जल गए। उधर, एसडीएम झंडूता प्रवीण शर्मा ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भेज दिया गया है। जितना भी नुकसान हुआ है, मुआवजा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App