आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर जीत

By: Jan 20th, 2017 12:06 am

तीसरे वनडे में स्टीवन स्मिथ ने खेली लाजवाब पारी

NEWSपर्थ— स्टीवन स्मिथ (नाबाद 108) ने कप्तानी की जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाकर आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को तीसरे वनडे में सात विकेट से जीत और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त दिला दी। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बाबर आजम (84) की बेहतरीन पारी से 50 ओवर में सात विकेट पर 263 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया,  लेकिन आस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्मिथ के शतक और पीटर हैंड्सकोंब के 82 रन से 45 ओवर में तीन विकेट पर 265 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।  मैन आफ द मैच बने स्मिथ ने अपना आठवां वनडे शतक बनाया और एकदिवसीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए। स्मिथ ने 104 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने हैंड्सकोंब के साथ तीसरे विकेट के लिए 29.3 ओवर में 183 रन की मैच विजयी साझेदारी की। हैंड्सकोंब ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 84 गेंदों पर 82 रन में छह चौके लगाए। ओपनर डेविड वार्नर(35) और उस्मान ख्वाजा(नौ) के विकेट 45 रन तक गिरने के बाद स्मिथ और हैंड्सकोंब ने आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और उसे जीत की राह पर डाल दिया। हैंड्सकोंब का विकेट गिरने के बाद स्मिथ ने ट्रेविस हैड (नाबाद 23) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की अविजित साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने 3000 रन तक पूरे करने के लिए 79 पारियां खेलीं और सबसे तेजी से 3000 रन पूरे करने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने माइकल बेवन और जार्ज बैली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 80 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। स्मिथ ने अपने 50 रन 57 गेंदों में और 100 रन 97 गेंदों में पूरे किए। अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने पहले ही मैच में शतक बनाने का कारनामा करने से दूर रह गए। इससे पहले पाकिस्तान ने सात विकेट पर 263 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज दूसरे मैच के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App