इग्नू में अब 16 तक लें एडमिशन

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ महाविद्यालय में चल रहे इग्नू सेंटर से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों सहित कामकाजी लोग अब 16 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क प्रवेश हासिल कर सकते हैं। इग्नू ने सत्र 2017 के प्रवेश के लिए तिथि बढ़ा दी है, ताकि इच्छुक कामकाजी लोगों सहित विद्यार्थी आसानी से प्रवेश हासिल कर सकें। इग्नू सेंटर के को-आर्डिनेटर प्रो. रणजोध सिंह ने कहा कि इग्नू पाठ्यक्रम की लोकप्रियता और इग्नू से पढ़ाई करने वाले कामकाजी लोगों व विद्यार्थियों के लिए जनवरी, 2017 से आरंभ हो रहे सत्र में प्रवेश के लिए तारीख को बढ़ाकर अब 16 जनवरी कर दिया है, जिसके तहत बिना विलंब शुल्क प्रवेश हासिल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इग्नू के कोर्सेज विश्व स्तरीय है और विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण करके जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि कामकाजी लोगों के लिए इग्नू के तहत चल रहे कोर्स महत्वपूर्ण है और वह अपनी नौकरी व कामकाज के साथ यह कोर्स कर सकते हैं, जिससे वे अपनी नौकरी में तरक्की हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इग्नू के कोर्स से विद्यार्थी सरकारी व निजी क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में जब यह इग्नू सेंटर पीजी कालेज नालागढ़ में स्थापित हुआ था तो उस समय यहां केवल दो ही छात्र थे, जिनकी संख्या अब 650 से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन केंद्र में 29 कोर्सेज चल रहे हैं और स्नातक, स्नातकोत्तर उपाधि या स्नातकोत्तर डिप्लोमा लोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन कोर्सों के लिए जमा दो करने की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इच्छुक कामकाजी लोगों सहित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय के इग्नू सेंटर में आकर आवेदन बिना विलंब शुल्क 16 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App