ईएसआई की योजनाओं पर बांटी जानकारी

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

परवाणू —  परवाणू के सेक्टर-चार में स्थित माइक्रो टर्नरस में मंगलवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ईएसआईर् द्वारा क्षेत्रीय निदेशक अशोक चंद्रा की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में परवाणू शहर के श्रमिक संगठनों व उद्योपतियों ने भाग लिया। इस दौरान ईएसआई की ओर से कामगारों व नियजकों के हित में लिए गए निर्णयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक अशोक चंद्रा ने बताया कि मार्च 2017 तक प्रदेश में करीब 101509 कामगारों को ईएसआई के दायरे में लाना है। इसके अलावा निगम के जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव ने मौजूद लोगों को ईएसआई की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर, 2016 से 31 मार्च, 2017 तक की अवधि के दौरान जो उद्योग ईएसआई के दायरे में आएंगे, उनमें कामगारों के पंजीकरण की तिथि उद्योग स्थापना की तिथि से मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 15 हजार रुपए तक वेतन वाले कामगार ईएसआई में पंजीकरण के पात्र थे, लेकिन एक जनवरी, 2017 से 21 हजार रुपए वेतन तक कामगार ईएसआई में पंजीकरण के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि ईएसआई में बीमारी, अपंगता, आश्रितजन, प्रसुति एवं बीमारी हितलाभ मिलते हैं तथा कामगार नौकरी के प्रथम दिन से ही बीमित व्यक्ति व उसका परिवार तीन माह के लिए चिकित्सा हितलाभ के पात्र हो जाते हैं। इसके अलावा इस मौके पर नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष व महासचिव इंटक ठाकुर दास शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है, वह काफी सराहनीय है और परवाणू में भी अधिक से अधिक कामगारों को ईएसआई में पंजीकरण करवाने के कोशिश किए जाएंगे। इस मौके पर परवाणू उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सहगल, निगम के उपनिदेशक पीबी गुरुंग, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनील बौद्ध, छेरिंग सेमपाल, राजीव कुमार, शाखा प्रबंधक कामता प्रसाद व अन्य कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App