उत्तराखंड को आधुनिक मशीनें

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

विधानसभा चुनावों में 75 फीसदी बूथों पर वीवीपीएटी मशीनों का किया जाएगा प्रयोग

देहरादून — उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राज्य के करीब एक हजार बूथों पर मतदाता मतदान के बाद यह जान पाएंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को मत दिया, उसे मिला कि नहीं।  मतदाताओं के संशय को देखते हुए वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनें भी मतदान में शामिल की हैं। वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन है, जिसे ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है। इस मशीन के जरिए मतदाता मतदान करने के बाद एटीएम मशीन से मिलने वाली रसीद की तरह एक पेपर पर प्रिंट रसीद प्राप्त कर सकता है। इस रसीद पर मतदान की जानकारी दर्ज होगी। इससे मतदाता संतुष्ट हो सकता है कि उसने जिस प्रत्याशी को मत दिया था, उसी को मिला है कि नहीं। राज्य में विधान सभा चुनाव-2017 के लिए कुल 10854 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर मतदान के लिए राज्य के पास कुल 22020 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और 19953 कंट्रोल यूनिट हैं। इसके साथ ही राज्य को इस चुनाव में पहली बार वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनें भी मुहैया करवाई गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार राज्य को 956 वीवीपीएटी मशीनें मिली हैं। सभी जिलों को ईवीएम, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी भेज दी गई हैं। करीब 2000 ईवीएम और 2000 कंट्रोल यूनिटें खराब थीं। इसके बावजूद बूथों की संख्या में करीब 75 फीसदी अधिक मशीनें उपलब्ध हैं, ताकि किसी भी बूथ पर मशीन खराब होने की स्थिति में तत्काल बैकअप दिया जा सके। सभी मशीनों की जांच और रखरखाव कराने के बाद इन्हें जिलों को भेजा गया है।

15 मार्च तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता

उत्तराखंड के देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि राज्य में चार जनवरी से 15 मार्च तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। रमन ने संबंधितों को भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई है। नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी व नामाकंन वापसी की अंतिम तिथि एक फरवरी निर्धारितकी गई है है। मतदान की 15 फरवरी और मतगणना की 11 मार्च को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App