उत्तराखंड में साइकिल पर उतरे 26 प्रत्याशी

By: Jan 16th, 2017 12:02 am

देहरादून – सपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 26 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी सूची जारी कर दी। उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने 26 प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी सूची जारी की। सूची के अनुसार हरिद्वार जिला की आठ विधानसभा सीटों पर भगवानपुर (सु.) सीट से प्रेमवती देवी, झवरेड़ा (सु.) सीट से बिमला रानी, ज्वालापुर (सु.) सीट से कविता रानी, हरिद्वार ग्रामीण सीट से मुस्तफा, लक्सर से नरेंद्र गूजर, मंगलौर से कुंवर दुर्गेश प्रताप सिंह, रुड़की से शेख अहमद जमा और कलियर से मोहम्मद इरफार को प्रत्याशी घोषित किया है। नैनीताल जिला की हल्द्वानी सीट से शोएब अहमद  और रामनगर विधानसभा क्षेत्र से फारुख खां को प्रत्याशी बनाया गया है। सितारगंज सीट से योगेंद्र यादव,  किच्छा से संजय सिंह, नानकमता  से अनसूइया राणा और बाजपुर (सु.) सीट से मनीषा को प्रत्याशी बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App