उत्तराला-होली सड़क पर ‘संग्राम’

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  बैजनाथ उत्तराला होली-भरमौर सड़क संघर्ष समिति की बैठक परसुराम भवन पपरोला में हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक दूलोराम विशेष रूप से मौजूद थे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराला होली सड़क के निर्माण पर प्रदेश सरकार चुप बैठी है। उपरोक्त सड़क जो गद्दी बहुल क्षेत्र के लिए, पर्यटन दृष्टि के लिए अहम स्थान रखती है और सरकार इसकी बार-बार अनदेखी कर रही है, जिससे इलाका वासियों में भारी रोष है।  बैठक में निर्णय लिया कि अगर फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक सड़क निर्माण बारे सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो आठ फरवरी, 2017 को सड़क संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य उपमंडलाधिकारी (ना.) बैजनाथ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार को ज्ञापन देंगे। यह सड़क बैजनाथ, उत्तराला, पालमपुर, पपरोला, सुलाह ,पंचरुखी, नगरोटा, होली, भरमौर बड़ा भंगाल के लोगों के लिए जीवन रेखा से कम  नहीं है।  हजारों लोगों के लिए इस सड़क निर्माण के  बाद रोजगार के अवसर मिलेंगे और यह पर्यटन दृष्टि से भी मनाली, रोहतांग जैसे क्षेत्रों को पीछे छोड़ी देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App