उद्यमियों से जोड़ेगी छात्रा की बनाई ऐप

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— दिल्ली में बसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की 12वीं कक्षा की छात्रा भार्गवी गोयल ने ऐसा एक ऐप बनाया है, जिसके जरिए छात्र सीधे उद्यमियों से संपर्क कर सकेंगे। ‘ग्लोरिफायर-गिव फायर टू ड्रीम्स’ नामक इस ऐप को गुरुग्राम स्थित दि इंटरप्रिन्योरशिप स्कूल  ने अपने इनक्यूबेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया अभियान का असर अब स्कूल के बच्चों पर भी होने लगा है। ऐसा ही कुछ किया है भार्गवी ने, जिसके ऐप के जरिए छात्र अब सीधे उद्यमियों से संपर्क कर सकेंगे। भार्गवी ने कहा कि स्कूल की हैड गर्ल होने के नाते उन्हें छात्रों की परेशानियों का आभास है, उनके स्कूल के छात्र और दूसरे दोस्तों ने अलग-अलग तरह के कई ऐप तैयार किए हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल रहा है कि कैसे सही उद्यमी तक ऐप के साथ पहुंचा जाए, इसी सोच के साथ उन्होंने  इस ऐप को तैयार करने का विचार किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत छात्रों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जिससे वह अपने ऐप के लिए आसानी से चीजें तलाश सकें और उद्यमी भी छात्रों से जुड़ कर बहुत कम लागत में अपने मनमुताबिक ऐप पा सकें। भार्गवी ने कहा कि यह ऐप एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है, जहां ऐप डिवेलप करने वाले अपने प्रोजेक्ट को अपलोड करके दूसरों से उसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App