उद्योगों में कम हुआ 60 फीसदी कारोबार

By: Jan 4th, 2017 12:01 am

शिमला —  नोटबंदी के बाद औद्योगिक विकास पर बुरा असर पड़ा है और उद्योगों का कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। उद्योगों का कारोबार लगभग 60 प्रतिशत तक कम हुआ है। इस कारण बेरोजगारी भी बढ़ी है, क्योंकि कारोबार कम होने के कारण उद्योगों से कामगारों की छंटनी की जा रही है। यह बात इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रिंस कंसल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मोदी के मेक इन इंडिया पर भी कुछ समय के लिए असर पड़ेगा। सरकार सिर्फ व्यापारियों व उद्योगपतियों पर ही छापामारी कर रही है। उन्होंने मांग की कि मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व अधिकारियों पर भी छापामारी की जानी चाहिए, क्योंकि कानून सभी के लिए बराबर है। एमएसएमई क्षेत्र में कृषि क्षेत्र के बाद सबसे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। उन्होंने मांग की कि आईटीआईआर के अनुसार एमएसएमई उद्योगपतियों को पेंशन दी जाए। आयकर सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने देश में एक समान कर प्रणाली की भी वकालत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App