एकाक्षर को मिली एलईडी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

भुंतर —  विंटर सीजन में नए ऑफर और स्कीमों के जरिए उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में सोनी शोरूम संचालकों द्वारा लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। इसके तहत तरुण इंटरप्राइजिज भुंतर में खरीददारी करने वालों को कूपन की सुविधा प्रदान की गई। शोरूम के संचालक तरुण ने बताया कि स्कीम के तहत कुल्लू, मंडी व लाहुल-स्पीति जिलों के 300 से अधिक उपभोक्ताओं ने खरीददारी की और विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदे। उन्होंने बताया कि सोमवार को ड्रॉ निकाला गया। इस मौके पर नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। भुंतर निवासी एकाक्षर पुत्र अरविंद को पहला ड्रॉ इनाम निकला। उन्हें कंपनी द्वारा 32 इंच की सोनी की  एलईडी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि यह साल का पहला ड्रॉ था और आने वाले माह में भी यह योजना जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि योजना का सबसे अहम पहलू यह है कि हर माह योजना में भाग लेने वाले उपभोक्ता को अगर एक साल में एक बार भी इनाम नहीं मिला, तो उसे एक साल बाद कंपनी प्रबंधन यह पुरस्कार प्रदान करेगी। विजेता को नगर पंचायत प्रधान द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर भुंतर नगर परिषद की उपप्रधान नीना राणा, पार्षद अजय किशोर, संजय सूद तथा अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App