एक नजर

By: Jan 19th, 2017 12:01 am

फिर शुरू होगी एमएच-370 की खोज!

सिडनी — आस्ट्रेलिया ने कहा है कि मलेशिया के लापता विमान एमएच-370 की खोज का काम भविष्य में फिर से शुरू किया जा सकता है। आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री डेरेन चेस्टर ने कहा कि एमएच-370 की खोज का काम भविष्य में फिर से शुरू किए जाने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता, लेकिन फिलहाल इसकी गारंटी के लिए कोई विश्वसनीय तथ्य नहीं है। दक्षिणी हिंद महासागर में विमान के मलबों की खोज को लेकर मेलबर्न में आस्ट्रेलिया, मलेशिया और चीन के अधिकारियों की त्रिपक्षीय समूह की बैठक बुलाई गई थी।

जांबिया में आपातकाल की घोषणा

बांजुल — जांबिया के राष्ट्रपति याहया जाम्मेह ने पिछले महीने चुनाव में विजयी हुए विपक्षी नेता अदामा बारॉ को सत्ता की बागडोर सौंपने से इनकार करने के बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक देश में सत्ता के खालीपन को भरने के लिए आपातकाल लाया गया है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली श्री जाम्मेह की याचिका खारिज कर दी। इस बीच, क्षेत्रीय नेताओं ने श्री जाम्मेह को बर्खास्त नहीं किए जाने की स्थिति में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है। नाइजीरिया की सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि नाइजीरिया और पश्चिमी अफ्रीकी देश एक सैन्य बल की तैयारी कर रहे हैं।

जार्ज बुश अस्पताल में भर्ती

वाशिंगटन — अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश को अस्वस्थ हो जाने के कारण हॉस्टन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री बुश के कार्यालय प्रमुख जीन बेकर ने यह जानकारी दी। श्री बेकर ने बताया कि श्री बुश की हालत स्थिर है और वह अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं तथा एक-दो दिनों के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिए जाने की संभावना है।

मैक्सिको में फायरिंग, चार की मौत

कानकुन — मैक्सिको में लोकप्रिय बीच रिजोर्ट शहर कानकुन में अटार्नी जनरल कार्यालय के बाहर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। क्यूंटाना रू प्रांत के पुलिस प्रमुख रोडोल्फो एंजल कांपोस ने यह जानकारी दी। प्रांत के गवर्नर कार्लोस जोक्यिन ने बताया कि गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं, जिनमें एक पुलिस कर्मी और तीन संदिग्ध बंदूकधारी शामिल हैं।

इटली में भूकंप के झटके

रोम — मध्य इटली में बुधवार को मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से हालांकि किसी के हताहत होने की तात्कालिक रिपोर्ट नहीं है। अमरीकी भू-गर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। राजधानी रोम और अमेट्राइस तथा आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले गत वर्ष अगस्त और अक्तूबर में इटली में आए जबरदस्त भूकंप से करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App