एक मंच से कई उद्घाटन, बचेंगे हजारों

By: Jan 14th, 2017 12:01 am

रंग लाएगी प्रदेश सरकार की नई पहल, एजेंसियों का काम भी होगा कम

धर्मशाला —  प्रदेश में उद्घाटन एवं शिलान्यासों के अनावरण को एक साथ करने की प्रदेश सरकार की नई पहल कारगर सिद्ध होगी। औपचारिकता बनते इन कार्यक्रमों को एक साथ एक मंच पर करने से न केवल समय बचेगा, बल्कि खर्चों में भी भारी कटौती होगी। शीतकालीन प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में एक साथ करीब दस परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद अन्य स्थानों पर भी प्रशासन ने कम समय में अधिक कार्यक्रम बनाने के लिए एक फॉरमेट तैयार करना शुरू किया है। इसका समाज के कई वर्गों ने स्वागत किया है। औपचारिकता बनते जा रहे ऐसे कार्यक्रमों से उस कार्य को करने वाली एजेंसी पर भी संबंधित परियोजना के शिलान्यास का अतिरिक्त बोझ पड़ता है, जिसका सीधा असर कार्य की गुणवत्ता पर पड़ता है। प्रदेश के कई हिसों में तो उद्घाटन एवं शिलान्यास इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं कि वहां मंत्री या मुख्यमंत्री के पहुंचने से संबंधित क्षेत्र की व्यवस्थाएं सुधर जाती हैं। इससे संबंधित क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताएं बिजली, पानी और सड़कों आदि की दशा में बहाने से व्यापक सुधार हो जाता है, लेकिन शहरी क्षेत्रों या जिन क्षेत्रों में मंत्रियों व मुख्यमंत्री का आना-जाना लगा रहता है, वहां परिपाटी में परिवर्तन आवश्यक है। इसी दिशा में बढ़ते हुए प्रदेश सरकार ने शरद प्रवास के पहले ही दिन धर्मशाला में सचिवालय के सामने करीब दस परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास एक साथ कर नया संदेश दिया।

तामझाम में खर्च होते हैं हजारों

शिलान्यास स्थल पर शिलान्यास पट्टिका व उसे स्थापित करने वाली इमारत पर ही हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, इसके अलावा टेंट का खर्च, मिठाई, चाय पकौड़ा, पुष्प गुच्छ, पंडित की व्यवस्था से लेकर तमाम तरह की औपचारिकताएं करनी पड़ती हैं। पहाड़ी राज्य होने के चलते कई बार तो शिलान्यास स्थल तैयार करने में ही जेसीबी लगाने पर हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। बदलते हालात के बाद आवश्यक स्थानों पर ही ऐसे आयोजन किए जाएं, तो छोटी-छोटी परियोजनाओं पर खर्च होने वाली अनावश्यक राशि बचाई जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App