एक ही भवन में चल रहा है कालेज और नघेता स्कूल

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  यहां निचली मंजिल पर स्कूल की कक्षाएं और ऊपरी मंजिल में कालेज के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसा नजारा आंजभौज क्षेत्र के रावमा पाठशाला नघेता में देखने को मिल रहा है। सुनने में अजीब लगाता हो लेकिन भरली कालेज भवन का शिलान्यास न होने के कारण बच्चे इस प्रकार कमरों की तंगी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक आंजभौज के भरली के लिए प्रदेश सरकार ने राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक कालेज के लिए भवन का निर्माण करना तो दूर भवन की आधारशिला तक नहीं रखी गई है, जबकि महाविद्यालय के लिए भरली के ग्रामीणों ने अपनी 52 बीघा जमीन कालेज के नाम डूंगा नाला के समीप दान भी कर दी है। कालेज के लिए भवन नहीं होने के कारण भरली कालेज अभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के भवन में चल रहा है। इससे इस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चे तो परेशान हैं ही कालेज में पढ़ने वालों बच्चों को भी भारी असुविधा हो रही है। स्कूल के पास पहले ही कमरों की कमी है और उपर से अब कालेज की कक्षाओं के लिए भी कमरे देने पड़ रहे हैं। इससे स्कूल के बच्चों को भी कमरों की तंगी काटनी पड़ रही है। पुराने भवन का जीर्णोंद्धार नहीं हो रहा है। पिछले साल दिसंबर में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आंजभौज क्षेत्र के दौरे पर आने का कार्यक्रम बन गया था, लेकिन बाद में यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की व्यस्ततता के कारण रद्द हो गया, लेकिन अब क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि नए साल में मुख्यमंत्री आंजभौज क्षेत्र का दौरा करेंगे और कालेज की आधारशिला रखेंगे। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपचंद व पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने कालेज तो खोल दिया, लेकिन एक साल से भी अधिक समय हो गया है सरकार की ओर से भवन निर्माण के लिए आधारशिला भी नहीं रखी गई है। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। सरकार को जल्द ही कालेज भवन का शिलान्यास कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करना चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं की परेशानी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता के अपने भवन की हालत में इतनी खराब हो चुकी है कि यहां पर बच्चों को स्कूल में बैठाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से इस भवन को असुरक्षित घोषित भी किया, लेकिन इस स्थान पर स्कूल के लिए न तो नए कमरे बनाए जा रहे हैं न ही स्कूल के भवन की मरम्मत की जा रही है। उधर, पांवटा साहिब के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बताया कि जनवरी माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पांवटा साहिब का दौरा प्रस्तावित है। उस दौरान भरली कालेज भवन की आधारशिला रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App