एचआरटीसी की 835 बसें फंसी

By: Jan 8th, 2017 12:03 am

डेढ़ करोड़ का नुकसान; मौसम साफ होने का इंतजार करें चालक

newsशिमला— भारी हिमपात से हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में एचआरटीसी की 835 बसें फंस गई हैं। शिमला जिला में ही निगम की 610 बसें फंसी हैं। निगम अधिकारियों ने बस चालकों को निर्देश दिए हैं कि मौसम अच्छा होने तक वे बसें न चलाएं। निगम को एक दिन में ही इतनी बड़ी संख्या में बसों के फंसने से डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। कुल्लू व मंडी में 200 से भी ज्यादा बसों के फंसने की सूचना है। ऊपरी शिमला से दिल्ली व मैदानी इलाकों को बसें वाया बसंतपुर-धामी चलाई गईं, मगर काफी देर तक बर्फबारी के कारण ये बसें भी टुटू के समीप ढांडा में फंसी रहीं, जिन्हें बाद में वाया कुनिहार होते हुए दिल्ली के लिए भेजा गया। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें ही नहीं, निजी क्षेत्र के भी 700 से ज्यादा वाहन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं। चंबा में ही निगम की 95 से भी ज्यादा बसें फंसी हैं। यानी ऊपरी शिमला व प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र आवाजाही की दृष्टि से शेष हिमाचल से कट चुके हैं।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार तक बर्फबारी का यही मंजर होगा। लिहाजा आने वाले दो-तीन दिन तक सड़क पर आवाजाही सरल बनाना न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ संबंधित एजेंसियों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा।

बिलिंग की ओर न जाएं

बैजनाथ— पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में बर्फबारी से बीड़-बिलिंग मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीड़ पहुंचे पर्यटकों को कुछ टैक्सी चालक बिलिंग की तरफ ले जाने का जोखिम ले रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। पर्यटक पैदल रास्ते से बिलिंग तक जा सकते हैं। एसडीएम सुनयना शर्मा ने बताया कि बिलिंग जाने वाले वाहनों पर  रोक लगा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App